भाजपा ने तस्‍वीर दिखाकर कहा, जुड़ रही है कड़ी… नजदीक आ रही है हथकड़ी

Politics

करीबीयों को रेवड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के जो 144 करोड़ रुपए माफ किए गए उनमें से 46 फीसदी यानी 66 करोड़ रुपया इसी कंपनी यूनिवर्सल ट्रेडर्स का है।

भाजपा प्रवक्ता ने गौरव भाटिया ने कहा, ”क्या यह सही है अरविंद केजरीवाल जी कि ये जो यूनिवर्सल ट्रेडर्स नाम की कंपनी है, इनका 66 करोड़ रुपया आपने इसलिए वापस किया कि यह आपकी भ्रष्टाचारी तिजोरी में वापस आ रहा है?”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सेल्फ सर्टिफिकेशन के प्रिंटिंग मशीन बन चुके हैं। सत्येंद्र जैन को भी उन्होंने कट्टर ईमानदार कहा था लेकिन 105 दिनों से जेल में बंद हैं।

भाटिया ने कहा, ”भ्रष्टाचार करो, अरविंद केजरीवाल के तिजोरी में पहुंचाओ और सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रिंटिंग मशीन से सर्टिफिकेट मिलेगा, कट्टर ईमानदार है। इसके बाद यह कहना जरूरी है कि अरविंद केजरीवाल जी आप जितना भी प्रयास क्यों ना कर लें आपको बख्शा नहीं जाएगा। वह दिन आएगा जब जनता देखेगी कि माफीवीर अरविंद केजरीवाल सबके सामने कबूलेंगे कि आम आदमी पार्टी सबसे भ्रष्टचारी पार्टी है और उसका सरगरना अरविंद केजरीवाल है।”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.