पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है भाजपा: शरद पवार

Politics

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में एक संवाद्दाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की ये बीजेपी की तीसरी कोशिश है.

विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है, लेकिन इससे सरकार को कोई ख़तरा नहीं है. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ विधायक गुजरात के सूरत में हैं. इसे लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक भी की है.

शरद पवार ने कहा- ऐसा सुनने में आया है कि एकनाथ शिंदे सीएम बनना चाहते हैं. लेकिन एकनाथ शिंदे ने हमें कभी नहीं कहा कि वे सीएम बनना चाहते हैं. मुझे भरोसा है कि उद्धव ठाकरे इस मसले को हल कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि ये शिवसेना का आंतरिक मामला है. हालाँकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वे शिवसेना के साथ हैं और गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में ढाई साल से सरकार अच्छी चल रही है. पहले एनसीपी के विधायकों को भी तोड़ने की कोशिश हुई थी.

-एजेंसियां