यूपी: कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुई उरई में हाईवे पर ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हाइवे पर ढाबों में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस खंगाल रही है। जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी के समीप ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान रात के करीब डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाश वहां से गुजरे।
सिपाही भेदजीत सिंह ने बदमाशों को रोकने के लिए बाइक की तरफ टार्च मारी, लेकिन बदमाशों ने बाईक रोकने के बजाए सिपाही की तरफ फायर कर दिया। इसके बाद सिपाही भेदजीत ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का बाइक से पीछा किया। जिसके बाद बदमाशों ने सिपाही को निशाना बनाते हुए चार फायर दाग दिए। जिससे सिपाही की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पड़े भेदजीत को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली के हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत की गोली मारकर हत्या की गई है। वे मूल रूप से मथुरा के निवासी थे।
थाना कोतवाली उरई की हाईवे चौकी पर तैनात आरक्षी को ड्यूटी के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने पर मृत्यु हो जाने के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा दी गयी बाईट । pic.twitter.com/a26iE3ZYKA
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) May 10, 2023