बेसन भुजिया की जब बात होती है, बीकाजी का नाम सबसे पहले आता है। अब इस कंपनी ने एक बड़ी डील की है। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। साथ ही बीकाजी ने कंपनी में 396 कंपलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (CCDs) भी खरीदे हैं। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से यह जानकारी मिली है।
इस डील में 9,608 इक्विटी शेयर और 5100 रुपये प्रति सिक्योरिटी 396 सीसीडी शामिल हैं। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड (BPL) इस इंडस्ट्री में आई एक नई कंपनी है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भुजिया और विभिन्न प्रकार की नमकीन शामिल हैं।
बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘हमें भुजियालालजी में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह हमारे बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप है। हमें विश्वास है कि इससे ब्रांड को कोई नुकसान नहीं होगा। दुनियाभर में कई कंपनियां इसी तरह काम करती हैं। हमारा विजन भारत के हर घर तक पहुंचना है और यह हमारे बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप है।’
तेजी से विस्तार करेगी भुजियालालजी
इस मौके पर भुजियालालजी के प्रमोटर जय अग्रवाल ने कहा, ‘हम आभारी हैं कि हमें अपनी जर्नी में इतनी जल्दी बीकाजी जैसे मार्केट लीडर का सपोर्ट मिला। यह सपोर्ट हमारे लिए नए द्वार खोलता है। यह हमें अपने ब्रांड को बनाए रखते हुए सीखने और आगे बढ़ने में मदद करेगा। हम ई-कॉमर्स से लेकर मॉडर्न ट्रेड चैनल्स तक अपना विस्तार कर रहे हैं।’
कंपनी के शेयरों में बड़ा उछाल
इस डील के बाद बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। बुधवार दोपहर 1 बजे बीएसई पर यह शेयर 6.56 फीसदी या 27.95 रुपये की तेजी के साथ 454.30 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
कारोबार के दौरान यह अधिकतम 468.95 अंक तक गया। यह इस शेयर का ऑल टाइम हाई है। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो 303.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट बीएसई पर 11,317.77 करोड़ रुपये था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.