बिहार: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से नाता तोड़ा, नई पार्टी बनाने का ऐलान

Politics

पटना में पत्रकारों से बातचीत में आज से नई राजनीतिक पारी की शुरुआत हो रही है। जेडीयू के तमाम साथी, बड़े नेता हों या साधारण कार्यकर्ता, दो चार अपवादों को छोड़कर सारे साथी चिंता व्यक्त कर रहे थे। हम लगातार परेशानी बता रहे थे। एक क्रॉस कास्ट लाइन सबने चिंता व्यक्त किया। हमने अपने साथी लोगों से विमर्श किया, जिसमें तय हुआ कि पार्टी के वैसे साथियों को बुलाया जाए जो चिंतित हैं। दो दिनों के विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है। लगभग दो साल पहले हम जेडीयू में आए। तब एक विशेष परिस्थिति राज्य में थी। नीतीश कुमार के ऊपर जिस विरासत को संभालने की जिम्मेवारी बिहार की जनता ने 2005 में मुकम्मल तौर पर दी, उसके पहले कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद जननायक की वह विरासत लालू यादव को दी थी। लालू यादव को समर्थन मिला, जनता ने उन्हें अकूत ताकत भी दी। सत्ता में आने के बाद कुछ दिनों तक लालू यादव ने जनता की भावनाओं का ख्याल रखा, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनमें भटकाव आय गया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.