महाराष्ट्र: शिवसेना के पार्टी कार्यालय को भी शिंदे गुट ने अपने कब्जे में लिया

Politics

सोमवार को महाराष्ट्र विधान भवन में शिवसेना पार्टी कार्यालय को शिंदे गुट ने अपने कब्जे में ले लिया है। पहले इस कार्यालय पर द्धव ठाकरे गुट का कंट्रोल था। यहां लगे बोर्ड और बैनर हटा दिए गए हैं। इसके बाद भरत गोगावले ने विधायकों सहित इस कार्यालय को अपने कंट्रोल में ले लिया और कहा कि अब शिवसेना हमारी पार्टी है। अब से हम अन्य कार्यालयों को लेने के लिए कानूनी प्रयास करेंगे।

दरअसल, एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना में अंदरूनी फूट आ गई थी। तब से महाराष्ट्र की राजनीति में शिंदे गुट और ठाकरे गुट नाम के दो खेमें देखे गए। दोनों गुटों की ओर से कई दावे किए गए। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। वहां से यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची और वहां से मामला कई भागों में बंट गया। इसी क्रम में शुक्रवार (17 फरवरी) को केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। इसे महाराष्ट्र की राजनीतिक में उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Compiled: up18 News