मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, NEET UG EXAM 2024 का सिलेबस जारी

Career/Jobs

NMC ने इस संबंध में जारी सूचना में कहा है कि पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे NEET 2024 की तैयारी और स्टडी मैटेरियल तैयार करने के लिए इसी पाठ्यक्रम का यूज करें।

5 मई 2024 को होगी नीट यूजी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी सूचना के अनुसार 5 मई 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का आयोजन किया जाएगा। उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर देगा। इसके बाद नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

एक बार NEET UG 2024 पंजीकरण फॉर्म जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सूचना जारी होने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Compiled: up18 News