योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के हर जिले में खुलेंगे आवासीय संस्कृत विद्यालय

Regional

इन विद्यालयों में संस्कृतमय माहौल होगा और ज्यादातर स्मार्ट क्लासरूम होंगे. इन आवासीय संस्कृत विद्यालयों में न केवल 10+2 तक की पढ़ाई होगी, बल्कि उसके बाद की रोजगारपरक शिक्षा भी दी जाएगी. इस योजना के तहत पहले चरण में 35 और दूसरे चरण में 40 संस्कृत विद्यालयों की स्थापना की जाएगी.

इस योजना का उद्देश्य है कि एक ही परिसर में पूरी तरह से संस्कृतमय वातावरण में संस्कृत शिक्षा प्रदान की जाए. शिक्षा विभाग ने दो माह पहले एक प्रस्ताव तैयार किया था और विभिन्न एजेंसियों से राय लेने के बाद वित्त विभाग ने भी इसे मंजूरी दी है. अब इसे कैबिनेट को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी.

रोजगार परक दी जाएगी शिक्षा

इस योजना के अंतर्गत आवासीय संस्कृत विद्यालयों में आधुनिक विषयों का समावेश किया जाएगा और छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई कराई जाएगी. इन विद्यालयों में संस्कृत के साथ-साथ अन्य आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी. यहां पर पढ़ाई के बाद 10+2 तक की शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी.

Compiled: up18 News