लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। योगी सरकार की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादला सूची के अनुसार, आईपीएस रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (मानवाधिकार) की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस ज्योति नारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन बनाया गया है।
आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस मुख्यालय का दायित्व सौंपा गया है। प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), तरुण गाबा को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा), आशुतोष कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तथा अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।
इसके अलावा, मोदक राजेश डी. राव को पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना), आर.के. भारद्वाज को पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे), किरण एस को पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ परिक्षेत्र), आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को पुलिस महानिरीक्षक, भ्र.नि.स. लखनऊ और अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक (ईओडब्ल्यू) नियुक्त किया गया है। डॉ. अखिलेश कुमार निगम को पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईपीएस एन. कोलांची को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे प्रयागराज तथा राजीव मल्होत्रा को पुलिस महानिरीक्षक, यूपी सीआईएफएस लखनऊ बनाया गया है। रोहन पी. कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक, विशेष जांच यूपी (लखनऊ), मो. इमरान को पुलिस उपमहानिरीक्षक, भवन एवं कल्याण, संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस जालौन और विजय ढुल को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है।

