गुजरात चुनाव की तैयारियां के बीच आतंकवाद निरोध दस्ते ATS ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के 13 जिलों में 150 से भी ज्यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है। गुजरात एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से पैसा भारत लाने पर कर चोरी और फर्जी बिलों के नाम पर धन के लेन-देन को लेकर यह जांच की जा रही थी।
गुजरात में जीएसटी चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने की कोशिशों के चलते एटीएस और जीएसटी विभाग ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं।
रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस में हड़कंप
एटीएस और जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है। इनकम टैक्स विभाग ने भी गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। आईटी डिपार्टमेंट के राजकोट, भुज और गांधीधाम में कई बड़े बिजनेस हाउसों से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी से हड़कंप मच गया था। ये छापेमारी रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस से जुड़े लोगों के यहां हुई थी।
13 जिलों के 150 ठिकानों पर छापेमारी
देश विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते रात से 13 जिलों के 150 ठिकानों पर गुजरात एटीएस की रेड चल रही है। इस कार्रवाई में 65 लोगों को गुजरात एटीएस की तरफ से गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया है कि अहमदाबाद, भरूच, सूरत, भावनगर और जामनगर में छापेमारी जारी है।
विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई
गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान भी हो चुका है। रज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है। ऐसे समय में एटीएस, जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स की छापेमारी से राज्य में हलचल मची हुई है। इस तरह की छापेमारी अवैध धन के उपयोग की आशंका को रोकने के लिए की जा रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.