यूपी: अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

Regional

15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के ले जाते समय तीन हमलावरों सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। 22 सेकेंड में दोनों को 14 गोलियां मारी थीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अतीक के शरीर में 9 और अशरफ के शरीर में 5 गोली मिली थीं। हत्याकांड के बाद जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी

सोमवार को एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

कोर्ट ने हत्यारों को पुलिस रिमांड पर भेजा

दूसरी ओर आज प्रयागराज कोर्ट में तीनों शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अतीक हत्याकांड के बाद तीनों को पहले नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

Compiled: up18 News