प. बंगाल के परगना जिले में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल

Regional

सूत्रों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि इमारत की छत पूरी तरह से उड़ गई। एक ही पल में पूरी इमारत ढह गई और वहां मैदान बन गया। मलबे के अंदर कई लोग अभी भी दबे हैं। और पीड़ितों के जले हुए और क्षत-विक्षत शव सड़कों पर आ गए। घायलों को इलाज के लिए बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। बचाव अभियान चल रहा है।

धमाका सुनकर दहले लोग

जिस समय धमाका हुआ लोग अपने घरों में थे। तेज आवाज सुनकर वे बाहर निकले तो धुएं का गुबार देखा। शरीर के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। पुलिस को सूचना दी गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

मई में भी हुआ था ऐसा ही धमाका

इससे पहले इसी साल मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके की कई घटनाएं सामने आती हैं। रविवार की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया।

Compiled: up18 News