यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल की बात कोई मजाक नहीं: बाइडन

INTERNATIONAL

उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में पिछड़ने के बाद जब टैक्टिकल परमाणु हथियारों की बात करते हैं तो वो ”मज़ाक नहीं कर रहे होते”. अमेरिका ये पता करने की कोशिश कर रहा है कि रूस को युद्ध से कैसे रोका जाए.

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ”क्यूबा मिसाइल संकट के बाद पहली बार हमारे ऊपर परमाणु हथियारों का सीधा ख़तरा मंडरा रहा है. हमने कैनेडी और क्यूबा संकट के बाद ऐसी अंतिम लड़ाई के आसार नहीं देखे थे.”

इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ ने पहले कहा था कि रूस की परमाणु हमले की धमकी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पिछले हफ़्ते कहा था कि रूस के परमाणु हमले की धमकी के बावजूद अमेरिका को ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि रूस तुरंत इसकी तैयारी कर रहा है.

इस साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. तब से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है.

हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के चार इलाक़ों के रूस में विलय की घोषणा की थी. यूक्रेन इन इलाक़ों को वापस लेने की कोशिश कर रहा है.

-एजेंसी