भीमा कोरेगांव केस: NIA ने आनंद तेलतुंबडे की जमानत को चुनौती दी

National

मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच एनआईए की अपील पर शुक्रवार 25 नवंबर को सुनवाई करेगी.

एनआईए की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले की तत्काल सुनवाई की अपील की थी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्द कर लिया.

हाल ही में 18 नवंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में अभियुक्त प्रोफेसर आनंद तेलतुंबडे को ज़मानत दी थी.

हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने आदेश पर एक हफ़्ते तक रोक लगा दी थी ताकि एजेंसी सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सके.

आनंद तेलतुंबडे को साल 2020 में गिरफ़्तार किया गया था. उनके साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा ने भी एनआईए के सामने सरेंडर किया था.

प्रोफेसर तेलतुंबडे के ख़िलाफ़ मुख्य आरोप थे कि वह नक्सलियों से पैसे ले रहे थे और उनकी विचारधारा को फैलाकर उनके लिए नए सिपाही तैयार कर रहे थे.

आत्मसमर्पण करने से पहले आनंद तेलतुंबडे ने एक खुला खत भी लिखा था और अपनी गिरफ़्तारी पर सवाल उठाए थे.

-एजेंसी