चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से पंजाब के बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक को लेकर सूबे की सियासत में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दलों की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि पंजाब केजरीवाल के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है। इसी मुद्दे पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी बयान सामने आया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि ऐसा होने की उम्मीद से पहले ही केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है। कैप्टन ने ट्विटर पर लिखा, ‘सबसे बुरा डर था, सबसे बुरा हुआ. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को होने की उम्मीद से बहुत पहले ही उसे अपने कब्जे में ले लिया है। भगवंत मान एक रबड़ स्टैंप हैं, यह पहले से ही एक निष्कर्ष था, अब केजरीवाल ने पंजाब के अधिकारियों की अध्यक्षता करके इसे सही साबित कर दिया है।’
कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के अधिकारियों को दिल्ली बुलाने पर सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल ने यह एक गलत मिसाल कायम की है।
नवजोत सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की गैरमौजूदगी में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आईएएस अधिकारियों को तलब किया है। यह पंजाब पर दिल्ली के रिमोट कंट्रोल को उजागर करता है. यह संघवाद का स्पष्ट उल्लंघन और पंजाबी गौरव का अपमान है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.