भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले अखिलेश यादव ने कहा- करने दूसरे का काम अपने नाम…आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान…

Politics

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, करने दूसरे का काम अपने नाम…आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान…पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ”सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।”

बता दें कि, आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ​निर्णय लिया है। वहीं, भारतीय टीम आज पहले बल्लेबाजी करेगी।

Compiled- up18 News