झारखंड विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 31 तारीख देश का काला अध्याय है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
31 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. वो ईडी की हिरासत में हैं और मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि, “मेरी गिरफ्तारी देश के लोकतंत्र का काला दिन है. सुनियोजित तरीक़े से मेरी गिरफ्तारी हुई.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इनका (बीजेपी) बस चले तो हम (आदिवासी) अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी ज़िंदगी जिएं. इनके बयानों से कुंठा का पता चलता है लेकिन हमने हार नहीं मानी है. इनको लगता है कि मुझे जेल की सलाख़ों में डालकर ये अपने मंसूबों में सफल हो जाएंगे लेकिन ये झारखंड है. जहां हर कोने में आदिवासी, दलित और पिछड़ों ने अपने हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ी है.”
“आज तक इन लोगों ने गांधी टोपी नहीं पहनी.
ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं कहा जाता है… वो देश का पैसा डकार कर विदेश भाग जाने वालों का बाल भी बांका नहीं कर पाईं. लेकिन ये बेगुनाहों को गिरफ़्तार करती हैं. आज मुझे साढ़े आठ एकड़ ज़मीन के घोटाले को लेकर गिरफ़्तार किया गया है. अगर सुबूत है तो लाकर दिखाएं कि साढ़ आठ एकड़ ज़मीन हेमंत सोरेन की है.”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.