झारखंड: फ्लोर टेस्ट से पहले हेमंत सोरेन ने कहा, देश का काला अध्याय है मेरी गिरफ्तारी

Politics

31 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. वो ईडी की हिरासत में हैं और मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि, “मेरी गिरफ्तारी देश के लोकतंत्र का काला दिन है. सुनियोजित तरीक़े से मेरी गिरफ्तारी हुई.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इनका (बीजेपी) बस चले तो हम (आदिवासी) अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी ज़िंदगी जिएं. इनके बयानों से कुंठा का पता चलता है लेकिन हमने हार नहीं मानी है. इनको लगता है कि मुझे जेल की सलाख़ों में डालकर ये अपने मंसूबों में सफल हो जाएंगे लेकिन ये झारखंड है. जहां हर कोने में आदिवासी, दलित और पिछड़ों ने अपने हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ी है.”
“आज तक इन लोगों ने गांधी टोपी नहीं पहनी.

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं कहा जाता है… वो देश का पैसा डकार कर विदेश भाग जाने वालों का बाल भी बांका नहीं कर पाईं. लेकिन ये बेगुनाहों को गिरफ़्तार करती हैं. आज मुझे साढ़े आठ एकड़ ज़मीन के घोटाले को लेकर गिरफ़्तार किया गया है. अगर सुबूत है तो लाकर दिखाएं कि साढ़ आठ एकड़ ज़मीन हेमंत सोरेन की है.”

-एजेंसी