महिला क्रिकेट विश्व कप: वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

SPORTS

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 300 से ज्यादा रन बनाए और इसके बाद वेस्टइंडीज को 147 रन पर समेट दिया। कंगारू टीम ने 157 रन से मैच जीता। एक बार जब वेस्टइंडीज ने विकेट गंवाने शुरू किए तो इसके बाद वह कभी पटरी पर नहीं लौट पाए। उम्मीद थी कि कैरेबियाई टीम कुछ जोर दिखाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉटिन ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन यह काफी नहीं था।

छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUSW vs WIW) के बीच आईसीसी महिला विश्व कप-2022 (Womens World Cup Semi Final) का पहला सेमीफाइनल बुधवार को बेसिन रिजर्व में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था। वह अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है जबकि वेस्टइंडीज की टीम भारत के साउथ अफ्रीका से हार के बाद अंतिम चार में पहुंची।

29.4 ओवर

जोनासन ने चेडिन नैशन को चलता किया। रन बनाने का दबाव दिखा। तेजी से दूसरा रन चुराने की कोशिश। चेडिन सात रन बनाकर लौटीं पविलियन। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया।

28.3 ओवर

सदरलैंड की गेंद कैम्बेल को। और वेस्टइंडीज को एक और झटका। जोनासन ने आसान सा कैच लपका। यह हार्ड लेंथ पर गेंद थी। केम्बले ने गेंद को पुल करना चाहा। गेंद हवा में ऊंची गई और जोनासन ने मिड-विकेट पर आसान का कैच लपक लिया। वह 23 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर लौंटी पविलियन।

22.4 ओवर

मैथ्यूज की कोशिश भी समाप्त हुई। एलिना किंग ने जोनासन की गेंद पर आसान सा कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया अब फाइनल के करीब पहुंच चुकी हैं। डॉटिन आउट हो गई थीं और हेली मैथ्यूज उनकी आखिरी उम्मीद थीं। हालांकि वह अपनी लय में नहीं दिख रही थीं। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव इसकी एक वजह हो सकता था। उन्होंने कोशिश जारी रखी लेकिन अब रन-रेट 10 के करीब पहुंच गया था। बड़े शॉट खेलना जरूरी थी। आखिर वह 49 गेंद पर 34 रन बनाकर पविलियन लौंटी।

9.3 ओवर

मैक्ग्रा की गेंद डॉटिन को। सदरलैंड ने कैच लपका। यह वेस्टइंडीज को बहुत बड़ा झटका है। डॉटिन तेज बल्लेबाजी कर रही थीं। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी देखी जा सकती है। डॉटिन को यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल थी। उन्होंने सीधा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह आई नहीं। लॉन्ग ऑन पर सदरलैंड ने लपका। वह 35 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुईं।
वेस्टइंडीज के सामने चुनौती बहुत बड़ी है। टारगेट बहुत ज्यादा है और टीम ने 22 ओवरों की समाप्ति के बाद सिर्फ 88 रन बनाए हैं। कप्तान स्टिफनी टेलर ने 40 गेंद पर 17 रन बनाए हैं। वहीं हेली मैथ्यूज ने 47 गेंद पर 33 रन बनाए हैं। डेंड्रा डॉटिन ने 35 गेंद पर 34 रन बनाए थे। लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज रनगति को रफ्तार नहीं दे पाए।

ऑस्ट्रेलिया 300 के पार

ऑस्ट्रेलिया का दमदार परफॉर्मेंस। आप महिला क्रिकेट में आपको 300 का स्कोर बहुत आम देखने को नहीं मिलता। ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर के इस मैच में इस स्कोर को हासिल कर लिया। उनकी टीम ने अच्छा काम किया। हीली ने शानदार सेंचुरी लगाई। इसके अलावा हेन्स ने भी उपयोगी पारी खेली। कैरेबियाई टीम के लिए यह स्कोर काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

रेशल हेन्स भी आउट (35.1 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी ओपनर भी आउट। डॉटिन ने किया कैच। यह शॉट सीधा एक्स्ट्रा कवर के फील्डर के हाथों में गए। वेस्टइंडीज के लिए यह विकेट बहुत अहम था। डॉटिन ने कैच को लपके रखा। गेंद पूरी और बाहर थी। हेन्स ने उस पर जबरदस्त प्रहार करना चाहा लेकिन वह उसे नीचे नहीं रख पाईं। डॉटिन ने अच्छा कैच पकड़ा। कैच अच्छा था लेकिन डॉटिन ने कोई सेलिब्रेशन नहीं किया। न ही टीम के साथियों ने। वेस्टइंडीज को अंदाजा है कि उन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया। हेन्स ने एक और दमदार पारी खेली। 100 गेंद पर नौ चौकों की मदद से उन्होंने 85 रन बनाए।

35.6- ओवर

एश्ले गार्डनर भी आउट। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका। वेस्टइंडीज मैच में वापसी की कोशिश करते हुए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर काफी मजबूत 36 ओवर बाद उसका स्कोर तीन विकेट पर 236 रन है। गार्डनर ने 8 गेंद पर 12 रन बनाए।

32.4- हीली आउट

शानदार सेंचुरी बनाने के बाद एलीसा हीली पविलियन लौटीं। उन्होंने 107 गेंद पर 129 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें सेलमेन (सब) ने कैच किया। शमिलिया कॉनेल ने उन्हें आउट किया। यह बहुत शानदार कैच था। गेंद उनके आगे गिर रही थी लेकिन उन्हें छलांग लगाकर उसे पकड़ लिया। वेस्टइंडीज को इस विकेट की जरूरत थी। हीली की शानदार पारी का अंत हुआ। वह पारी को तेज रफ्तार देना चाहती थीं। लेकिन वह शॉट को टाइम नहीं कर पाईं।

29 ओवर में 175 रन

एलिसा ने 29वें ओवरमें शतक बना लिया। उन्‍होंने 100 रन 13 चौके और 1छक्‍के की मदद से बनाए। रचेल 66 रन बनाकर खेल रही हैं।

27 ओवर में 154 रन

एलिसा की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने 27 ओवर में 154 रन बना लिए हैं। एलिसा ने 12 चौके लगाकर 82 बॉल में 83 रन बनाए हैं, जबकि दूसरे छोर से बल्‍लेबाजी कर रही रचेल ने 80 बॉल पर 7 चौकों की मदद से 63 रन बनाए हैं।

25 ओवर में 136 रन

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 25 ओवरों में 136 रन बना चुकी है। शुरू में धीमा खेल रही एलिसा अब खुलकर खेल रही हैं। उन्‍होंने 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाए हैं। रचेल ने 61 रन बनाए हैं।

20 ओवर में 100 रन

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 100 रन बना लिए हैं। इनमें रचेल और एलिसा दोनों का बराबर का योगदान है। दोनों ने 48-48 रन बनाए हैं।

18 ओवर में 82 रन

ऑस्‍ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने 18 ओवर में 82 रन पूरे कर लिए। रचेल ने 42 और एलिसा ने 39 रन बनाए हैं। दोनों ने ही 5-5 चौके लगाए हैं।

12 ओवर में 50 रन पूरे

रचेल 29 रन और एलिसा 16 रन बनाकर खेल रही हैं। रचले ने कुल 4 चौके और एलिसा ने 1 चौका लगाया है।

8 ओवर में 36 रन

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर रचेल 26 रन बनाकर खेल रही हैं। इन रनों में उन्‍होंने 4 चौके लगाए हैं। वहीं एलिसा ने महज 8 रन बनाए हैं।

5 ओवर में 21 रन

पांच ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया के 21 रन बने हैं। रचेल 13 रन और एलिसा 5 रन बनाकर खेल रही हैं। रचेल ने दौ चौकों की सहायता से 13 रन बनाए हैं।

3 ओवर में 13 रन

ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बनाए हैं। रचेल हेन्‍स 6 रन और एलिसा हीली 5 रन बनाकर खेल रही हैं।

पहले ओवर में चौका

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से रचेल हेन्‍स और एलिसा हीली ओपनिंग करने आई हैं। पहले ओवर में शमिलिया कॉनेल की बॉल पर हेन्‍स के एक चौका लगाया। स्‍कोर एक ओवर चार रन, कोई विकेट नहीं।

बारिश का असर, 45-45 ओवर का हुआ मैच

चूंकि बारिश की वजह से खेल देर से शुरू हुआ इसलिए गेम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब दोनों टीम 45-45 ओवर खेलेंगी। पावरप्‍ले 9 ओवर का होगा। पांच गेंदबाज 9-9 ओवर कर सकेंगे।

दोनों टीमों को लगे बड़े झटके

एलिसा पेरी बाहर: स्टार ऑलराउंडर एलिसा पेरी चोट के कारण बाहर हो गई हैं। पेरी ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप मैच के दौरान चोट की शिकायत की थी, जहां वह सिर्फ तीन ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चली गईं और फिर बल्लेबाजी करने में विफल रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार तक काफी आशावादी थी कि 31 वर्षीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए समय पर ठीक हो जाएगी, लेकिन अंतिम-चार संघर्ष तक उनमें कोई सुधार नहीं हुआ।

युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड संभवत: पेरी की जगह लेंगी, जबकि युवा तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच से बाहर होने के बाद एक निश्चित शुरुआत कर सकती है

एफी फ्लेचर हुईं कोरोना पॉजिटिव: वेस्टइंडीज टीम की प्रमुख खिलाड़ी एफी फ्लेचर कोरोना संक्रमित हो गईं, जिसके बाद उनकी जगह मैंडी मंगरू को जगह दी गई है। पिछले महीने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैच खेलने वाली ऑलराउंडर मंगरू फ्लेचर की जगह खेलेगी, क्योंकि फ्लेचर को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना से ठीक होने के बाद फ्लेचर दोबारा टीम में शामिल हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: रचेल हेन्स, एलिसा हीली (डब्ल्यू), मेग लैनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, अमांडा वेलिंग्टन।

वेस्टइंडीज महिला टीम: डिएंड्रा डॉटिन, रशदा विलियम्स, हेले मैथ्यूज, स्टैफनी टेलर (सी), शेमेन कैंपबेल (डब्ल्यू), चेडियन नेशन, किसिया नाइट, एफी फ्लेचर, चिनेल हेनरी, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन, आलिया एलेने, चेरी एन फ्रेजर।

-एजेंसियां