IPL की तर्ज पर 2023 से शुरू हुए वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख़ तय हो गई है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक हैंडल से शुक्रवार को बताया गया कि 9 दिसंबर को मुंबई में ‘टाटा डब्ल्यूपीएल’ के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी.
इससे पहले 19 अक्टूबर को सभी 5 टीमों की 60 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई, जो नीलामी से बाहर रखी गई हैं. इनमें से 21 खिलाड़ी विदेशी हैं.
वहीं इन पांच टीमों की 29 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए स्वतंत्र कर दिया गया था. अभी 2024 की वीमेन्स प्रीमियर लीग की तारीख़ों का एलान नहीं किया गया है.
2023 में 4 से 26 मार्च के बीच टाटा डब्ल्यूपीएल का आयोजन किया गया. इसमें पांच टीमों ने भाग लिया था.
हरमनप्रीत कौर की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का ख़िताब जीता था.
Compiled: up18 News