झारखंड: मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्य अभियंता की 39 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

Regional

आरोपित चीफ इंजीनियर को फरवरी में किया गया था गिरफ्तार

ईडी ने झारखंड के रांची और जमशेदपुर, बिहार और दिल्ली में उनके और उनसे जुड़े ठिकानों पर कई जगहों पर कई छापों के बाद इस साल फरवरी में उन्हें गिरफ्तार किया था। उनके चचेरे भाई आलोक रंजन को भी इस मामले में अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और वे दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की छापेमारी के दौरान करीब 40 लाख रुपये नकद, सात लग्जरी वाहन और 1.51 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए गए थे।

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी और साकेत इलाकों में स्थित फार्महाउस एवं फ्लैट जब्त

ईडी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में 39.28 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति शामिल है। इसमें दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी और साकेत इलाकों में एक फार्महाउस व एक फ्लैट, जमशेदपुर में एक डुप्लेक्स बंगला और कुछ भूखंड शामिल हैं।

Compiled: up18 News