असम: फर्जी दस्तावेज बनाकर बाल विवाह करने के आरोप में 15 लोग गिरफ्तार

Regional

पुलिस के मुताबिक एक रजिस्टर्ड काजी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खुद को काजी बताने वाले 16 लोग बच्चों की शादी कराने में शामिल हैं. इस शिकायत के आधार पर जिले के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की गई.

हाइलाकांढि जिले के एडिश्नल एसपी शामिर दप्तारी बरुआ ने बताया कि शुरू में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन सबूतों के अभाव में एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया.

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार लोगों को फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए बच्चों की शादी कराने का आरोप है. गिरफ़्तार लोगों को अदालत में पेश किया गया और उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

राज्य में हिमंता बिस्व सरमा की सरकार ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत राज्य में अब तक 4000 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

Compiled: up18 News