एशिया का सबसे ऊंचा है हिमाचल प्रदेश के सोलन का जटोली शिव मंदिर

Religion/ Spirituality/ Culture

सोलन शहर से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित जटोली मंदिर के पीछे मान्यता है कि पौराणिक समय में भगवान शिव यहां आए और कुछ समय यहां रहे थे। बाद में एक सिद्ध बाबा स्वामी कृष्णानंद परमहंस ने यहां आकर तपस्या की। उनके मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश पर ही जटोली शिव मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। मंदिर के कोने में स्वामी कृष्णानंद की गुफा है। यहां पर शिव लिंग स्थापित किया गया है। मंदिर का गुंबद 111 फीट ऊंचा है। इसी कारण ये एशिया का सबसे ऊंचा मंदिर है।

महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर कमेटी की ओर से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम पूरी रात चलता है। दूर-दूर से श्रद्धालू शिवरात्रि को यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में इस दौरान बड़े भंडारा भी लगाया जाता है। इसके अलावा हर रविवार को भी यहां भंडारा लगता है।

ऐसे पहुंचे मंदिर

सोलनसे राजगढ़ रोड होते हुए जटोली मंदिर को जा सकते है। सड़क से करीब 100 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर है। दाईं ओर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित है। इसके 200 मीटर की दूरी पर शिवलिंग है। यहां के लिए बस सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा टैक्सी और ऑटो से भी यहां पहुंचा जा सकता है।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.