भारत की सुतीर्था मुखर्जी और आयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने महिला टेबल टेनिस के डबल्स में कांस्य पदक जीता है. सुतीर्था और आयहिका ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चेंग मेंग और यिदी वांग को क्वार्टरफाइनल में हरा कर बड़ा उलटफेर किया था.
लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें कोरियाई खिलाड़ी सुगयोंग पाक और सुयोग चा की जोड़ी के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा.
दोनों खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. मैच में एक वक्त पिछड़ने के बावजूद उन्होंने मैच को 2-3 पर ला खड़ा किया था. इस एशियन गेम में टेबल टेनिस में हासिल भारत का ये पहला मेडल है.
एशियन गेम्स में अब तक भारत 56 पदक जीत चुका है. इनमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर, 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
पदक तालिका में सबसे ऊपर चीन है, जिसने अब तक 139 गोल्ड, 73 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मिलाकर 251 पदक जीते हैं.
Compiled: up18 News