जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पुलवामा हमले के बारे में दिया गया उनके बयान पर घमासान मचा हुआ है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्यपाल मलिक पर तीखा हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि मलिक को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। ओवैसी ने आरोप लगाया कि सत्यपाल मलिक ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह सब किया।
गवर्नर की सीट को लात क्यों नहीं मारी?
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम सत्यपाल मलिक से पूछना चाह रहे हैं ये भारत से तुम्हारी कौन सी मोहब्बत है सत्यपाल मलिक। तुम गवर्नर की कुर्सी को बचाने के लिए भारत के शहीदों के खून से होली खेले। अरे चुल्लू भर पानी में डूब मरो तुम। तुम निकलकर आते और कहते कि मैं लात मारता हूं गवर्नर की सीट को। मोदी की गलती की वजह से हमारे सिपाही मारे गए, मगर तुम नहीं बोले क्योंकि तुमको गवर्नर की कुर्सी पर चिपककर बैठना था। तुम कब बोल रहे हो। चार साल के बाद तुम कह रहे हो। पुलवामा हो गया, बीजेपी और पूरे देश ने उसकी मजम्मत (आलोचना) की थी और मैंने भी की थी। उस वक्त के गवर्नर साहब कहते हैं कि मोदी की हुकूमत जिम्मेदार है।’
कहां गई तुम्हारी देशभक्ति: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके। सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘सत्यपाल मलिक कहां गई तुम्हारी देशभक्ति। तुम उस वक्त निकलकर सच्चाई को बयां करते मगर तुम चाहते थे कि मोदी चुनाव जीते। तुम चाहते थे कि मोदी उसको इस्तेमाल करे। उसके बाद तारीख पर जाओ आप। जब हिटलर आया था जर्मनी में। हिटलर पोलैंड पर हमला करना चाहता था। हिटलर को समझ में नहीं आ रहा था तो उसने क्या किया कि अपनी आर्मी में जो पोलिश भाषा बोलने वाले थे, उनको कपड़े पहनाकर बॉर्डर पर ले जाकर पोलैंड में वहां की सेना के कपड़े पहनाकर लोगों का कत्लेआम करा दिया। उसके बाद रेडियो पर आकर हिटलर बोला कि पोलैंड ने मेरे लोगों को मारा है, मैं हमला कर रहा हूं। ये तारीख का हिस्सा है।’
सत्यपाल मलिक ने पुलवामा पर क्या कहा?
सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि सरकार ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों को लाने के लिए एयरक्राफ्ट देने से इंकार कर दिया था। सत्यपाल मलिक ने द वायर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जवानों को ले जाने के लिए पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी लेकिन उस वक्त मुहैया नहीं कराया गया था। इसी वजह से काफिले को सड़क के रास्ते जाना पड़ा। सत्यपाल मलिक का कहना था कि उन्होंने इस बारे में पीएम मोदी को फोन किया और कहा कि ये हमारी गलती है।
सत्यपाल मलिक का दावा है कि पीएम ने उन्हें इस मामले पर चुप रहने को कहा था। सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का भी जिक्र किया था। मलिक ने कहा कि उस वक्त मुझे समझ आ चुका था कि सरकार इसका ठीकरा पाकिस्तान के सिर पर फोड़ने वाली है। मलिक ने यह भी दावा किया कि इसका मकसद लोकसभा चुनाव में फायदा लेना था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.