भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में 75 पद रिक्‍त, आवेदन आमंत्रित

Career/Jobs

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का टाइम पीरियड उनके काम के आधार पर अधिकतम दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को प्रिंट, टीवी, रेडियो, ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट क्रिएट या ग्राफिक डिजाइन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन, विजुअल कम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन आर्ट्स अथवा एनिमेशन एंड डिजाइनिंग या लिटरेचर एवं क्रिएटिव राइटिंग में कम से कम दो वर्ष की मास्टर्स डिग्री या डिप्लोमा लिया हो, आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित कार्य का कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु-सीमा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानी 8 मई 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सैलरी

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mib.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, “रिक्ति” टैब पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, यंग प्रोफेशनल्स इंगेजमेंट के लिए प्रक्रिया और दिशानिर्देशों के लिंक पर क्लिक करें।
गूगल फॉर्म भरें और सबमिट करें।
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें।
बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय MIB ने हाल ही में युवा पेशेवर कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रमुख कार्यक्रम के तहत प्रसारण मंत्रालय का लक्ष्य 75 युवा पेशेवरों को एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती करना है।

Compiled: up18 News