कोल इंडिया लिमिटेड CIL ने 41 मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह शानदार मौका है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती प्रक्रिया के जरिए 41 पदों को भरा जाएगा जिनमें से 28 पद सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4)/मेडिकल स्पेशलिस्ट (E3) और 13 पद सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3) के हैं।
योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर लें।
उम्र सीमा
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4 ग्रेड) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है जबकि सीनियर मेडिकल ऑफिसर/मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए 35 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। यह पता है- जनरल मैनेजर ((Personnel/EE), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कार्यकारी प्रतिष्ठान, कोयला भवन, कोयला नगर, बीसीसीएल टाउनशिप, जिला धनबाद, झारखंड- 826005। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.