‘अनुपमा’ ने मेरी लाइफ बदल कर रख दी: अभिनेता सुधांशु पांडे

Entertainment

टीवी की दुनिया में हलचल मचा रहे शो ‘अनुपमा’ ने सभी को नाकों चने चबवा दिए हैं। जब से यह शो शुरू हुआ है, वह तभी से TRP में नंबर वन पर बना हुआ है। इस शो के किरदार भी कमाल के हैं। पहले भी इन सभी ने अलग-अलग शोज और फिल्मों में काम किया है लेकिन जो पहचान इस डेली सोप ने उनको दी है, वह शायद पहले नहीं मिली। वैसे ये बात खुद वनराज शाह का रोल कर रहे सुधांशु पांडे भी मानते हैं। हालिया में दिए एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा कि ‘अनुपमा’ ने उनकी लाइफ बदल कर रख दी है। और ऐसा चेंज उनकी बॉलीवुड फिल्में नहीं ला सकीं।

एक इंटरव्यू में वनराज कहते हैं, ‘यह एक एक्टर के लिए बहुत खुशी की बात होती है, जब उनका शो बहुत बड़ा हिट हो जाए और लोग आपको पहचानना शुरू कर दें। आपको प्यार करने लगें या फिर आपसे नफरत करने लगें। जिस तरह से लोग मेरे कैरेक्टर वनराज शाह से नफरत करते हैं, मैं उसे दर्शकों के प्यार की तरह ही लेता हूं। कई सारे लोग मेरे पास आकर कहते हैं कि अगर शो में वनराज नहीं होता तो शो में उनके लिए कुछ भी देखने जैसा नहीं होगा। मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन मिलती है और वनराज के कैरेक्टर के लिए दर्शकों से ढेर सारी प्रतिक्रिया भी। मुझे जहां एक समय पर लोगों का खूब सारा प्यार मिलता है, वहीं नफरत भरे मैसेज भी आते हैं।’

सुशांशु पांडे को आते हैं नफरत भरे मैसेजेस

सुधांशु ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि अगर मुझे ये मैसेजेस न मिलें तो मैं परेशान हो जाऊंगा क्योंकि मुझे लगेगा कि मैं कुछ सही नहीं कर रहा हूं। इस शो को बहुत अच्छे से एक्जीक्यूट किया गया है। हमारे प्रोड्यूसर राजन शाही सिर्फ एक प्रोड्यूसर नहीं हैं, वह क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। और वह एक डायरेक्टर भी रह चुके हैं, तो वह दर्शकों की नब्ज समझते हैं। वह मेरे पुराने दोस्त रह चुके हैं। और हमने साथ में भी काम किया है, जब वह डायरेक्टर थे। पूरा क्रेडिट उनको ही जाता है। जिन्होंने शो का स्क्रीनप्ले, डायलॉग लिखा है। उन्होंने हमारा काम आसान किया है।’

फिल्में कीं, लेकिन सुधांशु को नहीं मिली पहचान

अनुमपा की सक्सेस पर सुधांशु पांडे कहते हैं, ‘सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो इतना हिट हो जाएगा। मुझे गट फीलिंग जरूर थी कि यह शो सफल होगा लेकिन यह इतना बड़ा हिट हो जाएगा, इस बारे में कभी इमेजिन नहीं किया था। मैं पॉप्युलैरिटी और टीवी की पहुंच के बारे में भी जागरुक नहीं था। मैंने करीब 48 फिल्में की हैं और इनमें से कुछ बड़ी बजट की थीं। मैंने हॉलीवुड फिल्में भी की हैं। और भारत की बड़ी फिल्म रोबोट 2.0 भी की। मैंने जैकी चैन, रजनीकांत सर और अक्षय कुमार के साथ काम किया। मैंने अक्षय, प्रियंका चोपड़ा, ग्रेसी सिंह और रवीना जैसे एक्टर्स के साथ डेब्यू किया लेकिन जो पॉप्युलैरिटी मुझे अनुपमा से मिली, वह मैंने इससे पहले कभी अनुभव नहीं किया। भले मैंने बड़े बजट की फिल्में कीं।’

टीवी ने ही सलमान, अमिताभ, करण जौहर को बनाया

सुधांशु ने आगे कहा कि टीवी की बड़ी फैन फॉलोइंग है। और इसने न केवल टीवी एक्टर्स की किस्मत बदली है बल्कि अमिताभ बच्चन, सलमान खान और करण जौहर को भी पॉप्युलैरिटी दिलाई है। ‘टीवी ने मुझे सिर्फ खूब सारा फेम ही नहीं दिया है लेकिन उसने मुझे बच्चन सर के जैसे पॉप्युलैरिटी भी दी है। जैसा उन्हें KBC करने के बाद मिली। अगर आप फिल्ममेकर करण जौहर को भी देखेंगे तो वह भी अब ब्रैंड नेम बन गए हैं। सिर्फ अपने चैट शो की वजह से। यहां तक कि सलमान खान की भी बिग बॉस करके जिस तरह फैन फॉलोइंग बढ़ी है, मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा किसी और से हासिल कर पाते।’

सुशांशु पांडे के किरदार से लोग करते हैं नफरत

सुधांशु पांडे ने आगे कहा, ‘जब आप कोई कैरेक्टर टीवी पर निभाते हो तो फैन्स उससे बहुत ज्यादा अटैच हो जाते हैं। सच कहूं तो मुझे कई बार डर लगता है कि लोग मुझसे ज्यादा नफरत न करने लगें। मुझे वनराज शाह से रिएक्शन्स मिलते हैं। हम आपसे नफरत करना पसंद करते हैं। लेकिन हम आपसे प्यार करते हैं क्योंकि आप शानदार कलाकार हैं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं वनराज शाह की भूमिका निभाते हुए संतुलन बनाए रखता हूं, वो कैरेक्टर में विश्वास करते हैं लेकिन साथ ही वह ये भी जानते हैं कि यह रियल नहीं है। और ये मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है।’

-एजेंसियां