तिहाड़ से सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, बैरक में बाहर का खाना खाते दिखे

National

बीजेपी और कांग्रेस ने एक बार फिर इस वीडियो को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ तिहाड़ जेल के एक सूत्र ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलोग्राम तक बढ़ गया है जबकि जैन के वकील ने दावा किया है कि जेल में रहने के दौरान उनके वजन में 28 किलोग्राम की कमी आई है. इसे लेकर विवाद की स्थिति खड़ी होती दिख रही है.

इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने मसाज़ मामले में आम आदमी पार्टी को घेरना जारी रखा है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार सुबह ट्वीट करके सवाल उठाया है कि ‘अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि वह पीड़ित बच्ची के साथ खड़े हैं या अभियुक्त के साथ.’

इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्त ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘आपने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाई! देखिए कैसे हवाला मामले में लंबे अरसे से बंद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों के साथ मौज कर रहे हैं. बड़े आराम से पांव दबवा रहे हैं इसलिए ऐसे मंत्री को बर्खास्त नही करते अरविंद केजरीवाल ताकि जेल से धंधा चलना न बंद हो जाए?’
इस मामले पर अब तक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से स्पष्टीकरण नहीं आया है.

जैन का पहला वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि डॉक्टरों ने जैन को रोज़ाना फिज़ीयोथेरेपी कराने की सलाह दी है, किसी की बीमारी और उसके इलाज़ का मज़ाक उड़ाने की सोच बहुत ही घटिया है.

Compiled: up18 News