इजराइल के हवाई हमले में आतंकी संगठन हमास का एक और कमांडर ढेर

INTERNATIONAL

हमास के सैन्य ठिकानों पर बरसाए बम

इजराइली वायुसेना ने गाजा पट्टी के खान यूनिस, जेतुन और जबालिया पश्चिम इलाकों में 100 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान हमास के कमांड सेंटर्स और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में हमास की कई एंटी टैंक मिसाइलें और मिसाइल हमलों के लॉन्च पैड तबाह हो गए। इजराइल ने बताया कि बीते दिनों जब हमास के आतंकियों ने इजराइल में खून खराबा किया था तो उस समय किबुत्ज निरिम में हुई बर्बर हिंसा के पीछे बिलाल-अल-कादर का ही हाथ था। इससे पहले इजराइली वायु सेना के हमले में हमास की वायु सेना का प्रमुख मुराद अबु मुराद की भी मौत हो चुकी है।

इजराइली सेना ने उत्तरी  गाजा को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि इजराइल ने फिलहाल उत्तरी गाजा में सैन्य ऑपरेशन रोक दिया है और लोगों को इलाका खाली करने के लिए तीन घंटे का समय दिया है। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने को कहा है।

Compiled: up18 News