भदोही सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, आत्महत्या के लिए किशोरी को उकसाया था

Regional

भदोही विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। शनिवार की देर शाम विधायक और उनकी पत्नी पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह मुकदमा पुलिस ने किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर किया है। भदोही कोतवाली के उपनिरीक्षक हरिदत्त पांडेय ने भदोही विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर मुकदमा दर्ज कराया।

विधायक आवास में किशोरी के आत्महत्या किये जाने के बाद सीडब्ल्यूसी, श्रम विभाग के अलावा अन्य टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। टीम ने विधायक आवास से 15 साल की दूसरी किशोरी को भी बरामद किया था।

पूछताछ के बाद यह प्रकरण संज्ञान में आया था कि विधायक आवास पर किशोरियों के साथ डांट फटकार के साथ मारा-पीटा भी जाता था। जिससे मृतक नाजिया ने दो दिन पूर्व बरामद हुई किशोरी को विधायक आवास से भागने के लिए कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

पुलिस ने इसी को आधार बनाकर विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

साभार सहित