अतीक की गाड़ी पलटने को लेकर DGP यूपी का बड़ा जवाब, कहा- हमारी गाड़ी नहीं पलटती… अपराधी पलटता है

Regional

बता दें कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को प्रयागराज जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. साथ ही उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे.

प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है.

एनकाउंटर को लेकर कही ये बात

इसी के साथ डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आरोपी को हमें कब और कैसे गिरफ्तार करना है यह हमारी रणनीति का हिस्सा है. यूपी पुलिस की एनकांउटर प्रणाली को लेकर डीजीपी ने  कहा कि यह हमारी ट्रेनिंग है कि अगर हमारे ऊपर कोई गोली चलाएगा तो हम इसका जवाब गोली से ही देते हैं.

साथ ही कहा कि यूपी पुलिस की नींव मजबूत है. अपराधियों के जेल में बनने वाले षड्यंत्र को लेकर डीजीपी ने कहा कि हम उस प्लानिंग को विफल कर देते हैं, कभी कभार इसके बारे में  हम जाहिर नहीं करते हैं.

Compiled: up18 News