महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO अनीश शाह को 2023-24 के लिए देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का प्रेसिडेंट अप्वॉइंट किया गया है। शाह सुभ्रकांत पंडा की जगह लेंगे।
राजधानी दिल्ली में आयोजित FICCI के 96वें एनुअल कन्वेंशन में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया। अनीश शाह कार्नेगी मेलॉन्स टेपर स्कूल ऑफ बिजनेस से PHD हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है।
अनंत गोएनका वाइस प्रेसिडेंट और शैलेश के. पाठक जनरल सेक्रेटरी
FICCI ने शाह के साथ 2023-24 के लीडरशिप के लिए हर्षवर्धन अग्रवाल को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अनंत गोयनका को वाइस प्रेसिडेंट, शुभ्रकांत पांडा को इमीडिएट वाइस प्रेसिडेंट और शैलेश के. पाठक को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया है।
महिंद्रा ग्रुप ने कहा, शाह के योगदान को लेकर उत्साहित
महिंद्रा ग्रुप ने शाह के अप्वॉइंटमेंट पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने X पोस्ट में ग्रुप ने लिखा, ‘हम अपने ग्रुप के CEO और MD अनीश शाह को FICCI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। उनके एक्सपीरियंस और स्ट्रैटेजिक स्किल के साथ हम भारतीय कॉमर्स और इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने में उनके योगदान को लेकर उत्साहित हैं।’
बैंक ऑफ अमेरिका में डेबिट बिजनेस पर काम किया
FICCI के न्यूली अप्वॉइंटेड प्रेसिडेंट अनीश शाह महिंद्रा ग्रुप से पहले 2009-14 तक GE कैपिटल इंडिया के प्रेसिडेंट और CEO थे। GE कैपिटल इंडिया में शाह टोटल 14 साल रहे। बैंक ऑफ अमेरिका के डेबिट प्रोडक्ट बिजनेस को शाह हेड कर चुके है। इसके अलावा शाह बोस्टन में बेन एंड कंपनी और मुंबई में सिटी बैंक के साथ काम कर चुके हैं।
शाह कई फोरम में संभाल रहे बड़ी जिम्मेदारी
FICCI प्रेसिडेंट होने के अलावा डॉ. शाह UK इन्वेस्टमेंट काउंसिल के मेंबर, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ऑटोमोटिव गवर्नर्स काउंसिल के अध्यक्ष, क्लाइमेट चेंज पर इंडिया अलायंस ऑफ CEO के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया CEO काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.