अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा, चीन ने ठुकराई बातचीत की पेशकश

INTERNATIONAL

मंगलवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा कि शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने चीन के ग़ुब्बारे को गिरा दिया था जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने फ़ोन पर चीन से गुज़ारिश की कि दोनों देशओं के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत हो.

हमें लगता है कि ये ज़रूरी है कि संबंधों में ज़िम्मेदारी दिखाते हुए दोनों के बीच बातचीत के रास्ते खुले रखे जाएं. इस तरह की स्थिति में दोनों मुल्कों के बीच संवाद के दरवाज़े खुले रहने चाहिए.”

इससे पहले शनिवार को अमेरिका ने एक फ़ाइटर जेट की मदद से अमेरिका में दिखा चीन का ग़ुब्बारा गिरा दिया था.

इस मामले में चीन ने कहा था कि ये ग़ुब्बारा मौसम की जानकारी के लिए छोड़ा गया था और ग़लती से अमेरिका के वायु क्षेत्र में दाख़िल हो गया. चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इसके लिए खेद जताया था.

इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का अपना दौरा भी रद्द कर दिया था.

चीन ने ग़ुब्बारे को गिराने की अमेरिका की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया था और कहा कि अमेरिका ने ताक़त का इस्तेमाल किया. चीन ने कहा कि अमेरिका मामला बढ़ाकर स्थति को और जटिल न बनाए.

Compiled: up18 News