अमेरिकी मीडिया कंपनी डिज़्नी करेगी 7000 कर्मचारियों की छंटनी

Business

डिज़्नी प्लस की स्ट्रिमिंग सर्विस को मुनाफ़े में लाने और 5.5 अरब डॉलर (4 खरब 54 अरब रुपये) की लागत बचाने के लिए ये छटनियां की जा रही हैं.

बॉब ईगर नवंबर में कंपनी में वापस आए थे. उसके बाद उन्होंने वित्तीय नतीजों की पहली खेप जारी की थी. इसके मुताबिक डिज़्नी प्लस को 2019 में लॉन्च करने के बाद से इसके कमाई में तो बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन इसके सब्सक्राइबर्स में कमी आई है.

उन्होंने कहा, ”हमें भरोसा है कि हम कंपनी को जो नया आकार देने की कोशिश कर रहे हैं उससे खर्चें कम होंगे. ये हमें स्ट्रीमिंग कारोबार में सतत वृद्धि और मुनाफ़े की तरफ़ ले जाएगा.”

इस छंटनी के बाद दुनियाभर में डिज़्नी के कर्मचारियों की संख्या में 3.6 प्रतिशत की कमी आएगी.

साल 2022 में तीसरी तिमाही में वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए कंपनी के पुनर्गठन की घोषणा की थी.

वित्तीय नतीजों के मुताबिक कंपनी की आय आठ प्रतिशत बढ़कर 23.5 अरब डॉलर (19 खरब 41 करोड़ रुपये) हो गई थी और शुद्ध आय 11 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डॉलर (एक खरब सात अरब रुपये) हुई थी.
वहीं, तिमाही में डिज़्नी प्लस के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 24 लाख घटकर 16 करोड़ 18 लाख हो गई.

Compiled: up18 News