हमास ने महिला बंधकों को रिहा करने से इंकार किया, इसलिए टूटा संघर्ष विराम: अमेरिका

INTERNATIONAL

विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ हमास नहीं चाहता था कि ये महिलाएं अपने साथ हुई हिंसा के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ कहें.

मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पत्रकारों को बताया कि अमेरिका के पास उन रिपोर्टों पर संदेह करने की कोई वजह नहीं है जिनमें कहा गया है कि हमास ने महिला बंधकों के साथ बलात्कार किया है.

सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हमास के द्वारा इसराइली महिलाओं के बलात्कार, अगवा किए जाने और बुरे बर्ताव को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ‘अकर्मण्यता’ की आलोचना की.

एक एक्विविस्ट ने कहा कि हमास ने सोचसमझकर इसराइली महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन हिंसा के हथियार का इस्तेमाल किया. हमास ने इन आरोपों को खारिज किया है और उन्हें सिरे से झूठा करार दिया है.

Compiled: up18 News