अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय और संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इसराइल की ओर से गाजा में ईंधन जाने पर लगाई गई रोक में दी ढील पर्याप्त नहीं है.
इसराइल ने गाजा में हर दिन तेल के दो टैंकर ले जाने की इजाज़त दी है. व्हाइट हाउस और संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग़ज़ा के मानवीय संकट को देखते हुए ये काफी नहीं है.
इसराइल पर दुनिया भर से घेरेबंदी हटाने का दवाब बन रहा है. इसराइल ने कहा है कि वो ज़रूरी जगहों पर बिजली की आपूर्ति बहाल करने में मदद कर रहा है. वो चहता है कि पानी के पंप, सीवेज सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम काम कर सके.
गाजा की दो प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों पालटेल और जावाल ने बताया कि गाजा में मोबाइल फ़ोन नेटवर्क को आशिंक तौर पर बहाल कर लिया गया है.
इस बीच इसराइल की ओर गाजा में बमबारी जारी है. आज फ़लस्तीनी न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि इसराइल के हमले में करीब 26 लोग मारे गए हैं.
Compiled: up18 News