गजब: चीन ने पाकिस्‍तान को बेच दीं 14 करोड़ 90 लाख डॉलर की कबाड़ बोगियां

Business

यही नहीं, पाकिस्‍तान रेलवे के उन अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं जिन्‍होंने चीन जाकर इन बोगियों की जांच की थी और उसे पाकिस्‍तान के लिए अनुकूल बताया था।

सूत्रों ने पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून को बताया कि उन्‍हें अब करोड़ों रुपये इन चीनी बोगियों को पाकिस्‍तान में चलने लायक बनाने के लिए खर्च करना पड़ेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान रेलवे की स्‍की लाइन के लिए मरम्‍मत का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि चीनी बोगियों के अंदर बहुत ही ज्‍यादा मोटी प्रेसर पाइप लगी हैं जिससे ब्रेक ठीक ढंग से नहीं लगेंगे और दुर्घटना होने का खतरा रहेगा।

पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने ही दिया धोखा!

इन सब समस्‍याओं को देखते हुए पाकिस्‍तानी प्रशासन ने चीनी बोगियों में अपने देश के अंदर ढाई इंच की मोटी पाइप को लगाना शुरू किया है। इससे पहले इन चीनी बोगियों में 20 इंच मोटी पाइप लगी थी। पाकिस्‍तान रेलवे के मुख्‍य इंजीनियर मोहम्‍मद हसीब ने कहा कि इन बोगियों को तकनीकी रूप से फिट किया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि इन बोगियों की जांच के लिए पाकिस्‍तान ने 88 अधिकारियों को चीन भेजा था और उन्‍हें प्रतिदिन 100 डॉलर का खर्च भी दिया था।

चीन के पाकिस्‍तान रेलवे को लूटने की यह खबर तब सामने आई है जब वह बदहाली के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्‍तान रेलवे इतना कंगाल हो गई है कि उसके पास ट्रेन को चलाने के लिए तेल ही नहीं बचा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्‍तानी रेलवे के पास बहुत ही कम दिनों का तेल बचा है। पाकिस्‍तान रेलवे ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि उसे प्राथमिकता के आधार पर तेल मुहैया कराया जाए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.