मानहानि मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के गैर जमानती वारंट जारी

Politics

बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होनी है। गौरतलब है कि किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया पर संजय राउत ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसको लेकर मेधा ने राउत पर मानहानि का केस किया है।
मालूम हो कि मेधा सोमैया का अदालत में कहा है कि संजय राउत ने उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं, वो निराधार और अपमानजनक हैं। संजय राउत के आरोप के मुताबिक मेधा और उनके पति किरीट सोमैया मुंबई के पास मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रखरखाव से संबंधित 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे।

संजय राउत के इन आरोपों पर मेधा सोमैया ने संजय राउत से अपना बयान वापस लेने की मांग के साथ सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही थी। हालांकि संजय राउत ने अपना बयान वापस नहीं लिया और न ही आरोपों पर माफी मांगी। जिसके बाद मेधा ने शिवसेना नेता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया।

Compiled: up18 News