कला और संस्कृति क्षेत्र की चेन्नई स्थित जानीमानी संस्था कलाक्षेत्र के शिक्षकों पर वहां की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन छात्राओं ने प्रशासन पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के क्लोज़्ड ग्रुप्स में इस बारे में शिकायतें मिली थीं लेकिन उस समय मीडिया से बात करने के लिए कोई सामने नहीं आया.
अनीता रत्नम जैसी प्रसिद्ध डांसरों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. इन आरोपों के अनुसार कलाक्षेत्र में काम कर रहे चार पुरुष शिक्षक लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर रहे थे और प्रबंधन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
21 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अपने ट्विटर पेज पर कहा कि तमिलनाडु पुलिस के प्रमुख को इस मामले की जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए. महिला आयोग ने इस बारे में नोटिस भी भेजा था. इसके बाद कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने केंद्र सरकार के ज़रिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
कलाक्षेत्र ने कहा है, “इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.”
हालांकि संस्था ने शिकायतों को ख़ारिज करते हुए कहा है, “पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया के ज़रिए कई शिक्षकों और कलाक्षेत्र को बदनाम किया जा रहा है.
कलाक्षेत्र की अति सक्रिय ‘आंतरिक जांच समिति (आईसीसी)’ ने इस मामले की जांच शुरू की. लेकिन ढाई महीने बाद शिकायतें आधारहीन पाई गईं.”
इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने 25 मार्च को बताया कि ये मामला बंद कर दिया गया है क्योंकि यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले.
क्या है कलाक्षेत्र फाउंडेशन?
कलाक्षेत्र फाउंडेशन चेन्नई के सबसे अहम सांस्कृतिक संगठनों में से एक है. यहां, भरतनाट्यम, कथकली जैसे नृत्यों के अलावा संगीत की भी शिक्षा दी जाती है.
1936 में स्थापित इस संस्थान को 1993 में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता दी गई थी.
Compiled: up18 News