उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की साजिश रचने में शामिल सातों आरोपियों को मंगलवार को NIA कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद गिरफ्तार सभी सातों आरोपियों को मंगलवार को एनआइए कोर्ट बनीपार्क जयपुर में पेश किया गया। तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वही चार आरोपियों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि कन्हैयाला की हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आशिक हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख की रिमांड अवधि पूरी हो गई थी। जिसके चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
एनआईए सातों आरोपियों को रिमांड पर लेना चाहती थी लेकिन कोर्ट ने तीन आरोपियों कोर्ट ने मोहम्मद गौस, मोहसिन और रियाज को ही रिमांड पर सौंपा, शेष चार मोहम्मद रियाज, आशिक हुसैन, वसीम अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख को जेल भिजवा दिया गया।
अब तक की जांच में किसकी क्या भूमिका
—मोहम्मद गौस व रियाज अत्तारी: हत्या कर वीडियो जारी किया
—आरोपी मोहसिन खान, मोहम्मद मोहसिन, आसिफ व वसीम: हत्या के लिए रैकी व साजिश में शामिल
—आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला: हत्या की साजिश में सक्रिय भूमिका
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
पुलिस ने कोर्ट परिसर में आरोपियों की सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए। कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। मीडिया कर्मियों को कोर्ट के बाहर ही रोक दिया गया। गौरतलब है कि पहले सुनवाई के दौरान आरोपियों से मारपीट होने के चलते एहतिहात के तौर पर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.