समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी भले ही एक ही गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हों, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सही तालमेल बैठता हुआ नहीं दिख रहा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के कटनी में राहुल गांधी के ‘एक्सरे’ वाले बयान पर तंज़ कसा है. यादव ने कहा है कि जब आज के ज़माने में एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी नई तकनीक उपलब्ध है, तो एक्सरे क्यों?
अखिलेश यादव ने कहा, ”सबसे बड़ा चमत्कार यह है कि कांग्रेस भी जातिगत जनगणना की बात कर रही है. जो लोग ‘एक्सरे’ की बात कर रहे हैं, वे वही लोग हैं, जिन्होंने आज़ादी के बाद जातिगत जनगणना बंद कर दी थी.”
बिहार में जातिगत सर्वेक्षण होने और फिर उसके आंकड़े जारी होने के बाद कई दल पूरे देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सतना में एक चुनावी रैली में कहा था, ”मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी सबसे पहला काम ओबीसी की संख्या जानने के लिए जातिगत जनगणना करवाएगी. यह ‘एक्सरे’ जैसा होगा, जिससे ओबीसी की सही संख्या पता चलेगी और फिर उसी अनुसार उनके कल्याण के लिए नीतियां बनाई जाएगी.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.