साइकोथ्रिलर गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं अजय देवगन

Entertainment

‘सुपर 30’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्में बनाने वाले विकास बहल गुजराती फिल्म वश के हिंदी रीमेक को बनाने जा रहे हैं। इस रीमेक में अजय देवगन से लेकर आर माधवन नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा जब ये दोनों स्टार्स साथ में काम करेंगे। फिलहाल कास्ट लॉक हो चुकी है। जल्द ही स्टारकास्ट और टीम इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।

‘वश’ की शूटिंग होगी जल्द शुरू

‘वश’ रीमेक की शूटिंग अजय देवगन जून में शुरू करेंगे। इसकी शूटिंग मैसूरी, लंदन से लेकर मुंबई में होगी। अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक इसे प्रोड्यूस करेंगे तो इसे डायरेक्ट विकास बहस ही करेंगे।

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मैदान फिल्म लेकर आ रहे हैं जो कि जून 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा ‘चाणक्य’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों पर भी एक्टर काम कर रहे हैं। हालांकि अभी इनका ऐलान होना बाकि है।

Compiled: up18 News