एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज के साथ की कोडशेयर साझेदारी

Business

एयर इंडिया टोक्यो हनेडा और दिल्ली के साथ-साथ टोक्यो, नारिता और मुंबई के बीच एएनए की उड़ानों पर अपना ‘एआई’ डेजिगनेटर कोड जोड़ेगी। वहीं एएनए की ओर से एयर इंडिया की तोक्यो नारिता और दिल्ली के बीच उड़ान में ‘एनएच’ डेजिग्नेटर कोड जोड़ा जाएगा। मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

दोनों एयरलाइंस अतिरिक्त मार्गों पर अपने सहयोग को और बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। अब, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, जो अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है, ने एएनए सहित 15 एयरलाइंस के साथ कोडशेयर साझेदारी की है।

-एजेंसी