आगरा: अब ट्रेन का साधारण टिकट खरीदने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, लगने जा रही हैं 14 और आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

स्थानीय समाचार

आगरा। जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को साधारण टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से यात्री खुद ही टिकट बना सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा रेल मंडल के आठ स्टेशनों में 14 नई मशीनें लगने जा रही हैं। वर्तमान में इन स्टेशनों में 22 मशीनें लगी हैं।

रेलवे स्टेशनों में कई बार यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इससे साधारण टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसी के चलते रेलवे ने तीन साल पूर्व एटीवीएम की शुरुआत की थी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एटीवीएम से टिकट बनाने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। यह कार्ड रिचार्ज करवाया जा सकता है। किसी भी स्टेशन पर एटीवीएम से टिकट बनाया जा सकता है। इससे यात्रियों को स्टेशन में लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

-up18news