आगरा: पत्नी ने लगाया तीन तलाक दिए जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Crime

आगरा: तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार ने कानून बना दिया लेकिन इस कानून का डर अभी भी लोगों में दिखाई नहीं देता। इसलिए तो आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने पति, सास, ससुर और ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। शादी के 13 साल बाद भी पति विदेश लेकर नहीं गया। वह मायके में रहने को मजबूर है। पति और ससुराल पक्ष बाइक और दो लाख नहीं देने पर विदेश में ही दूसरी शादी की धमकी देते हैं। कुछ दिन पहले वह ससुराल गई तो पति ने तीन बार तलाक बोल दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

2009 में हुई थी शादी:-

एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली अफसाना ने दर्ज कराए मुकदमे में लिखा है कि उसका निकाह छह दिसंबर 2009 को सलमान उर्फ इकरार खां के साथ हुआ था। ससुराल अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद मां और अन्य लोगों ने घर का सामान दिया था। मगर, उसे कम सामान लेकर आने का ताना ससुराल में मारा जाने लगा। बाइक और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जाने लगी। शादी के कुछ समय बाद ही सलमान सऊदी अरब चला गया और उसे मायके में छोड़ दिया।

दूसरा निकाह करने की देता है धमकी:-

आरोप है कि पति जब भी घर आता है उससे मिलकर जाता है और तब उससे दहेज की मांग करता है। ससुराली भी यही कहते थे।वहीं पति भी दहेज नहीं देने पर दूसरे निकाह की धमकी देने लगा। पति कहता है कि सऊदी अरब में निकाह कर लेगा। मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। तुम्हारे पास पासपोर्ट भी नहीं है।

जान से मारने की धमकी दी:-

महिला ने कहा कि वह दो बच्चों को किसी तरह पाल रही है। पति कभी उसे विदेश लेकर नहीं गया। तीन फरवरी को पति आया। उसने तलाक लेने का दबाव बनाया। वह 25 मार्च को ससुराल गई। मगर, सास, ससुर और ननदोई ने घर में घुसने नहीं दिया। पति ने जान से मारने की धमकी दी। तीन बार तलाक भी बोल दिया। उसने यह भी कहा कि मोदी के कानून को नहीं मानता हूं।

थाना एत्माद्दौला पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दहेज उत्पीड़न, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी, मुसलिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम लगा है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-ऐजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.