आगरा: ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे, गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ भव्य कीर्तन दरबार

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा: स्थानीय गुरुद्वारा साहिब शाहगंज में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज व गुरु अर्जन देव जी महाराज के पावन प्रकाश पूरब की खुशी में एक प्रभ की उस्तद भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर वाणी से अमृत रस की वर्षा की । सर्वप्रथम रेहरास साहिब जी के पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद हजूरी रागी भाई अमृतपाल सिंह ने गुरु का जस गान किया उसके बाद वीर महेद्रपाल सिंह ने “धन धन धन जन आया, जिस परसाद सब जगत तराया” शब्द का गायन किया उसके बाद गुरु तेग बहादुर सिमरिए घर नौ निध

आवै धाए” का गायन कर उन्होंने सभी का मन मोह लिया उन्होंने कहा जो गुरु तेग बहादुर पातशाह को सच्चे मन से ध्याते है दुनिया की खुशियां और सुख उसकी तरफ दौड़ के आ जाते हैं। उन्होंने गुरु तेग बहादुर महाराज के जीवन से संबंधित तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला और गुरु तेग बहादुर पातशाह जी की बैरागमयी बानी से प्रेरणा लेने की अपील की अंत में उन्होंने” ऐसे गुर को बल बल जाइए” शब्द का गायन किया जिसे सारी संगत ने जोश और उल्लास के साथ गायन किया आखिर में आनंद साहिब जी के पाठ और अरदास के साथ कार्यक्रम की संपूर्णता हुई इस दौरान वीर महेंद्र पाल सिंह जी को गुरुद्वारा साहिब की ओर से सम्मानित किया गया पूरे गुरद्वारा साहिब को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया अंत में गुरु के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी धर्म के लोगों ने ग्रहण किया

इस कार्यक्रम में जहां गुरुद्वारा कमेटी का सहयोग रहा वही अमृतवेला परिवार का भी भरपूर सहयोग रहा गुरुद्वारा प्रमुख बॉबी आनंद, रोशनी कुकरेजा, चांदनी भोजवानी, पंकज, अनिल वाधवानी, गुरमीत सिंह, लव पोपली, मोहित कत्याल, सतीश अरोड़ा, राजीव अरोरा, चरणजीत सिंह, अरविंद सिंह, मनीषा, मुकेश कुकरेजा आदि का भरपूर सहयोग रहा।

रिपोर्टर- अंकुर शर्मा