आगरा एसएसपी ने परखा पुलिस का साइबर ज्ञान, परीक्षा में इंस्पेक्टर हरीपर्वत रहे प्रथम

स्थानीय समाचार

आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा आज शनिवार को कराई गई परीक्षा में पहले नंबर पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार दूसरे नंबर पर थानाध्यक्ष चित्राहट महेंद्र भदौरिया और तीसरे नंबर पर इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार रहे। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनका पद तो बड़ा है लेकिन नंबर लाने में फिसड्डी रहे। साइबर के मामले में इंस्पेक्टर और दरोगाओं को कितनी जानकारी है, यह चेक करने के लिए एसएसपी ने यह परीक्षा कराई थी।

परीक्षा में निरीक्षक व उपनिरीक्षक को मिलाकर 85 पुलिसकर्मी शामिल हुए। परीक्षा का उद्देश्य था कि साइबर क्राइम की विवेचना में थाना प्रभारियों को मदद मिल सके व नई-नई तकनीकों की जानकारी हो सके।

परीक्षा में 50 सवाल 22 मिनट में पूछे गए। 50 में से 48 सवालों का जवाब देकर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर आने वाले महेंद्र भदौरिया ने 50 में से 46 और तीसरे नंबर पर आने वाले इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार ने 50 में से 43 सवालों का सही उत्तर दिया। अन्य निरीक्षक और उप निरीक्षकों की बात करें तो कई के 22, 24 और 25 उत्तर ही सही थे