आगरा। गुरुवार को जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत दयाल बाग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स भगवान सियाराम के विवाह में पूरी तरह रंगा नजर आया। फूलों की आकर्षक सजावट के मध्य पुष्प वर्षा से स्वागत और भगवान राम और माता जानकी के जयकारों से रह-रहकर पुष्पांजलि हाइट गूँजता रहा।
दोपहर को सुहाने मौसम के साथ पुष्पांजलि हाइट्स के केदारनाथ धाम के लुक में तैयार किए गए सुसज्जित मंदिर प्रांगण में तुलसी सालिगराम का विवाह विधि विधान से संपन्न किया गया। पंडित वेद प्रकाश प्रचेता ने वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह की सभी रस्में पूरी कराते हुए तुलसी सालिगराम के रूप में भगवान श्री राम के सात फेरे पूरे करवाए।
राजा जनक आलोक अग्रवाल और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल ने परिवारों जनों संग जानकी मां का कन्यादान लिया। तुलसी माता का पूजन किया और विवाह में जी भर कर दान दहेज दिया।
मंगल विवाह परिणय के दौरान आज मेरे राम की शादी है, ऐसा लगता है जैसे सारे संसार की शादी है, आओ मेरी सखियो! मुझे मेहंदी लगा दो, मुझे रामचंद्र की दुल्हन बना दो और आज तुलसा की शादी हमारे अंगना जैसे भजनों पर मिथिला नगरी के निवासी भावविभोर होकर थिरकते रहे।
इस दौरान राजा दशरथ संजय मित्तल, रानी कौशल्या सपना मित्तल, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष अतुल बंसल, उप मंत्री संजय तिवारी, अंजुल बंसल, ताराचंद, विजय प्रकाश गोयल, प्रवीन गर्ग, आनंद मंगल और प्रकाश चंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
दुल्हन के रूप में नजर आईं माता तुलसी
इससे पूर्व राजा जनक आलोक अग्रवाल और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल के साथ श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, दिनेश नौहवार, अखिल बंसल, मानसिंह धाकड़, रमाशंकर अग्रवाल, तिलकधारी शर्मा, अनूप अग्रवाल, विकास बंसल (लड्डू भाई) और विनोद कुमार गर्ग बैंड बाजों संग पुष्प वर्षा करते हुए माता तुलसी को दुल्हन के रूप में सजा कर, हाथों में उठा कर श्रद्धा पूर्वक फेरों के मंडप तक लाए। इस दौरान जगत जननी माता जानकी के जयकारों से पुष्पांजलि हाइट्स का कोना कोना गूँजता रहा।
जनकपुरी महोत्सव समिति और राजा जनक ने की भगवान राम की भव्य अगवानी
आगरा। राम बारात के जनकपुरी में पहुंचने पर सुबह तपन ग्रुप के चेयरमैन और श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग के निवास पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के चारों स्वरूपों की भव्य अगवानी की गई।
सुरेश चंद गर्ग के साथ राजा जनक आलोक अग्रवाल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भगवान राम की आरती उतारी।
इस दौरान रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और राहुल गौतम मौजूद रहे।
वहीं जनकपुरी आयोजन समिति के संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, रामचरन शर्मा, दिनेश नौहवार, सुदीप गर्ग, ऐश्वर्य गर्ग, दयानंद यादव, अखिलेश धर गौड़, अखिल बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सफायर अपार्टमेंट बना राम का धाम
जनकपुरी में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप श्री जनकपुरी महोत्सव समिति और राजा जनक द्वारा अगवानी के बाद कार से पुष्पांजलि हाइट्स पहुंचे। यहां सफायर अपार्टमेंट में 402 नंबर फ्लैट में समाजसेवी चंद्रवीर फौजदार जी के निवास पर उन्हें विश्राम कराया गया। ऐसे में फौजदार जी के फ्लैट सहित पूरा सफायर अपार्टमेंट और पुष्पांजलि हाइट्स भगवान राम के धाम जैसा हो गया। माया फौजदार, अजय बंसल, ममता गोयल सहित वहां के सभी महिला और पुरुष भगवान राम और माता जानकी की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.