आगरा: नामी बिल्डर 17 करोड़ की बकाएदारी में गिरफ्तार, रेरा ने निकाले थे रिकवरी वारंट

Crime

आगरा की सदर तहसील टीम ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने कई दिनों से लापता चल रहे जाने—माने बिल्डर जितेंद्र मंगला को अरेस्ट कर लिया है. उन पर 17 करोड़ रुपये की सरकारी बकाएदारी है. बताया जाता है कि इससे पहले जितेंद्र मंगला पर रेरा ने रिकवरी वारंट निकाले थे.

निकले थे रिकवरी वारंट

बताया जा रहा है कि जितेंद्र मंगला पर रेरा ने रिकवरी वारंट निकाले थे। वह प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं। उन्होंने मंगलम ​एस्टेट, मंगलम शिला सहित​ कई प्रोजेक्ट बाजार में दिए हैं। कुछ समय से उनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। सरकारी ही नहीं, निजी स्तर पर भी उनका भारी भरकम देनदारी है। कई तो ऐसे परिवार हैं, जिनकी ​बच्चियों की शादी होनी थी और इस बिल्डर द्वारा देय रकम का भुगतान नहीं किया गया। बाजार में यहां तक चर्चा है कि उक्त बिल्डर द्वारा एक ही प्रापर्टी के कई सौदे कर दिए गए। इससे पहले सदर तहसील की टीम ने सिकंदरा के मोहम्मदपुर में भी इसकी करोड़ों की जमीन की कुर्क की कार्रवाई की थी।